scorecardresearch
 
Advertisement

UP Chunav 2022: करहल में अखिलेश को घेरने का क्या है बीजेपी का प्लान?

UP Chunav 2022: करहल में अखिलेश को घेरने का क्या है बीजेपी का प्लान?

यूपी चुनाव में 20 फरवरी को तीसरे दौर का मतदान है. इसी दौर में करहल विधानसभा सीट पर भी वोटिंग होनी है, जहां से अखिलेश यादव उम्मीदवार हैं. बीजेपी ने करहल में अखिलेश को हराने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रखा है. अमित शाह आज करहल में प्रचार करने उतरे जबकि आज मुलायम सिंह यादव भी मोरचे पर आए. सवाल है कि क्या करहल में वाकई टक्कर अनुमान से हटकर है? ये मैदान घरेलू जरूर है, पिच भी दोस्ताना है. लेकिन अखिलेश के लिए करहल का मुकाबला उतना आसान भी नहीं जितनी उम्मीद लगाई जा रही थी. बीजेपी ने करहल में अखिलेश की घेराबंदी उसी अंदाज में की है जैसे सिंगूर में ममता बनर्जी की हुई थी. एक केंद्रीय मंत्री को मैदान में उतारा, वो जो कभी मुलायम के विश्वस्त थे, उनकी तमाम रणनीतियों ,से वाकिफ थे और फिर प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement