आज उन्नाव में मतदान हुए. कांग्रेस की तरफ से आशा सिंह चुनावी मैदान में हैं. आशा सिंह उन्नाव रेप पीड़िता की मां हैं. आजतक से खास बातचीत में आशा सिंह ने कहा कि प्रियंका दीदी ने मेरा दुख दर्द समझकर हमें टिकट दिया. आशा सिंह ने कहा कि सब बेटियों के लिए ये लड़ाई है. देखें आशा सिंह के साथ बातचीत.