उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में आज पूर्वांचल के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. उत्तर प्रदेश विधानसभा के अंतिम चरण के चुनाव में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया सिंह पटेल ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मिर्ज़ापुर के एक बूथ में मतदान किया. अनुप्रिया पटेल ने वोट डालने के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, 'मैंने मिर्जापुर में अपना वोट डाला है. मुझे विश्वास है कि निर्वाचन क्षेत्र की सभी 5 सीटों पर हमारे एनडीए उम्मीदवार जीतेंगे.' बता दें कि इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है.