scorecardresearch
 
Advertisement

UP Chunav 2022: CM Yogi Adityanath का 'कब्रिस्तान' वाला वार, Akhilesh Yadav का आलू से 'वोदका' वाला वादा!

UP Chunav 2022: CM Yogi Adityanath का 'कब्रिस्तान' वाला वार, Akhilesh Yadav का आलू से 'वोदका' वाला वादा!

यूपी के चुनावी रण में जुबानी जंग तो बहुत पहले ही छिड़ गई थी. अब हर दिन एक नया शब्द उसमें जुड़ जाता है. सीएम योगी ने कब्रिस्तान का जिक्र किया तो अखिलेश यादव ने वोदका की फैक्ट्री पर सब्सिडी का वादा किया. मंच पर अखिलेश के सामने एक नेता का दूसरे को तमाचा दिखाना भी चर्चा में है. एक बार फिर योगी आदित्यनाथ मुजफ्फरनगर और मेरठ में हुंकार भरेंगे. मगर अखिलेश यादव अलग ही धुन में हैं. आगरा में उन्होंने आलू के किसानों को वोदका की फैक्ट्री बनाकर उनके उत्पाद की कीमत दिलाने का ऐलान कर दिया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

With mere days left before voting for the Uttar Pradesh Assembly begins, Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav on Sunday promised that his government would provide subsidies for setting up industries to process potatoes and even build a vodka plant. Meanwhile, Yogi Adityanath has once again spoken about graveyards and riots. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement