scorecardresearch
 
Advertisement

UP Chunav, BJP Vs SP: सपा ने देखे मुंगेरी लाल के हसीन सपने हमने क‍िए पूरे, देखें योगी के मंत्री का वार

UP Chunav, BJP Vs SP: सपा ने देखे मुंगेरी लाल के हसीन सपने हमने क‍िए पूरे, देखें योगी के मंत्री का वार

उत्तरप्रदेश में चुनावी युद्ध अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है. 3 मार्च को छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर मतदान होने जा रहा है. छठे चरण में पूर्वांचल के अंबेडकरनगर से गोरखपुर तक की सीटों पर सियासी संग्राम होना है, जहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद भी चुनावी मैदान में है. आजतक ने मोदी राज्य मंत्री पंकज चौधरी जो की पूर्वांचल के महराजगंज संसदीय सीट से छह बार सांसद रह चुके हैं, उनसे बातचीत की. इस दौरान वे सपा पर तीखे वार करते नजर आए. पंकज चौधरी बोले कि सड़कों का 2014 के पहले बुरा हाल था और आज देखिए मोदी सरकार के बाद यूपी में कितना डेवेलपमेंट हुआ है. आज लोगों को मकान, बिजली और शौचालय मिला है. अखिलेश यादव के बीजेपी पर लगाए गए आरोपों को लेकर वे बोले कि सपा ने मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखे हैं और वो बीजेपी ने पूरे किए हैं. देखें आगे क्या बोले योगी के मंत्री.

Advertisement
Advertisement