scorecardresearch
 
Advertisement

UP Chunav: कहीं स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर कीर्तन, कहीं दूरबीन से निगरानी! देखें ईवीएम पर कैसे बवाल जारी

UP Chunav: कहीं स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर कीर्तन, कहीं दूरबीन से निगरानी! देखें ईवीएम पर कैसे बवाल जारी

कल एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ईवीएम की सुरक्षा पर शक जताया तो शहर-शहर एसपी कार्यकर्ता रात में उन केंद्रों में जमा हो गए, जहां ईवीएम को रखा गया है. ढोल मंजीरे के साथ ये कार्यकर्ता रातभर जागते रहे. समाजवादी पार्टी को डर है कि ईवीएम से छेड़छाड़ हो सकती है. लिहाजा रात में जब स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करने सिटी मजिस्ट्रेट और एसपी सिटी पहुंचे तो एसपी कार्यकर्ता उनकी गाड़ियों की भी जांच करते देखे गए. इटावा की तीनों विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम मशीन कृषि मंडी उत्पादन समिति के प्रांगण में रखी हुई हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Samajwadi Party (SP) workers were keeping a 'hawk eye' on the strong rooms containing EVMs across Uttar Pradesh a day after their party president Akhilesh Yadav accused the BJP of 'trying to steal' votes by 'tampering' with the EVMs. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement