Election Exit Poll 2022: UP की सत्ता दिलाने में आधी आबादी की भूमिका काफी अहम रही है. पिछले तीन विधानसभा चुनाव को देखने से पता चलता हैं कि महिला वोटर्स ने जिस दल पर भरोसा जताया है सरकार भी उसी की बनी है. यानी, जिन पार्टियों को महिलाओं के 30-35% से ज्यादा वोट मिले उनकी सरकार बन गई. इस दौरान यह भी ट्रेंड देखने मिला कि पुरुषों के मुकाबले महिलाएं वोट देने में भी आगे निकल रही हैं. ऐसे में इस बार के विधानसभा चुनाव में महिला वोटर्स काफी अहम साबित होंगी. देखें यूपी की महिलाओं ने किसके पक्ष में दिया वोट.