scorecardresearch
 
Advertisement

Election Results 2022: गोरखपुर शहर से जीत की ओर सीएम योगी, देखें अखिलेश का क्या है हाल

Election Results 2022: गोरखपुर शहर से जीत की ओर सीएम योगी, देखें अखिलेश का क्या है हाल

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के नतीजों के अब तक के रुझानों से स्पष्ट हो रहा है कि इस बार भी सत्ताधारी बीजेपी भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है.सीएम योगी भी इस बार गोरखपुर शहर सीट से चुनाव मैदान में हैं. सीएम योगी अपनी परंपरागत सीट से आगे चल रहे हैं. वहीं, अखिलेश भी करहल से आगे चल रहे हैं. वहीं, नोएडा से बीजेपी के पंकज सिंह आगे चल रहे हैं. जेवर से बीजेपी के धीरेंद्र सिंह आगे चल रहे हैं. वहीं, अगर बात पंजाब की करें तो आम आदमी पार्टी सरकार बनाती नजर आ रही है. देखें रुझानों पर पार्टी प्रवक्ताओं की प्रतिक्रिया.

The counting for 690 assembly constituencies in five states-Uttar Pradesh, Punjab, Uttarakhand, Manipur, and Goa is underway. As per the trends, BJP is winning Uttar Pradesh with massive numbers. Yogi Adityanath is leading on the Gorakhpur seat. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement