कल वोटों की गिनती है और इससे पहले समाजवादी पार्टी ने ईवीएम में छेड़छाड़ का शक जाहिर किया है. बवाल वाराणसी और बरेली से शुरू हुआ. प्रशासन के मुताबिक ट्रेनिंग के लिए ले जाई जा रही ईवीएम को एसपी कार्यकर्ता ने चुनाव में इस्तेमाल ईवीएम समझ लिया और बवाल पर उतारू हो गए. उधर, बरेली में कूड़े की गाड़ी में ईवीएम दिखने पर बवाल हुआ. इसके बाद से शहर-शहर एसपी कार्यकर्ता ईवीएम की रखवाली के लिए स्ट्रांग रूम के बाहर तैनात हो गए. हंगामा बढ़ते देख डीएम एसएसपी के साथ कई थानों की पुलिस मौके पर पहुच गई. डीएम के मुताबिक ईवीएम सुरक्षित हैं.
Ahead of the counting in Uttar Pradesh, Samajwadi Party has accused the ruling party of mishandling the EVM machine. Watch the video for more information.