20 फरवरी को 59 सीटों पर वोटिंग है. नेताओं ने अपने सारे पासे फेंक दिये हैं. ये जंग जाटलैंड की नहीं बल्कि यादवलैंड में है. लिहाज़ा अखिलेश यादव का जोश कुछ ज्यादा ही हाई है. एक तरफ वो मैनपुरी की करहल सीट से खुद चुनाव लड़ रहे हैं, और दूसरी तरफ यादवलैंड में समाजवादी कुनबे को साथ लेकर ताकत दिखा रहे हैं. लेकिन बीजेपी ने भी करहल से लेकर पूरे यादवलैंड में अखिलेश को चैलेंज दे दिया है. बीजेपी अखिलेश को 2017 का अपना शानदार प्रदर्शन दिखा रही है. वहीं, पीएम मोदी ने आज दिल्ली में अपने आवास पर देशभर के प्रमुख सिखों की मेज़बानी की. पीएम मोदी और सिख समाज के लोगों के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई. वहीं, आज राजतिलक की टीम पहुंची लखनऊ. देखें लखनऊ की जनता के सपा, बसपा, कांग्रेस और बीजेपी से सवाल.
In the third phase, 59 assembly constituencies from 16 districts will go to poll on February 20. Polling will be held in 7 phases in UP. With the third phase polling, the Uttar Pradesh Assembly elections will enter the ‘Yadav belt’.