scorecardresearch
 
Advertisement

CM Yogi Rally in Pilibhit: 'समाजवादी पार्टी का हाथ, आतंकियों के साथ', पीलीभीत से सीएम योगी का विपक्ष पर वार

CM Yogi Rally in Pilibhit: 'समाजवादी पार्टी का हाथ, आतंकियों के साथ', पीलीभीत से सीएम योगी का विपक्ष पर वार

चुनावी माहौल में यूपी की लड़ाई अब आतंकी और आतंक पर गरमा गई है. कल 2008 अहमदाबाद धमाके पर फैसला आया और 38 दोषियों को फांसी की सजा हुई. अब बीजेपी ने दोषियों का समाजवादी कनेक्शन निकाल लिया है. आज पीलीभीत में रैली के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकारों में माफियाराज था, सपा पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी का हाथ आतंकियों के साथ है. समाजवादी पार्टी ने आतंकियों के मुकदमे वापस ले लिए. देखें आगे क्या बोले सीएम योगी.

Amid the elections, the battle of UP has now been intensified over terrorism and its political connection. On Friday, after the verdict came on the 2008 Ahmedabad blast where 38 convicts were hanged. Now BJP has taken out the socialist connection of the culprits. During the rally in Pilibhit on Saturday, CM Yogi Adityanath fiercely attacked the Samajwadi Party. CM Yogi said that there was a mafia raj in the previous governments. Samajwadi Party supports the terrorists. Watch this video.

Advertisement
Advertisement