scorecardresearch
 
Advertisement

कानून व्यवस्था, प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर की बात, CM Yogi ने दिया 5 साल के काम का रिपोर्ट

कानून व्यवस्था, प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर की बात, CM Yogi ने दिया 5 साल के काम का रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आज प्रेस कांफ्रेंस कर अपने 5 सालों के काम का रिपोर्ट जनता के सामने पेश किया. योगी ने कहा कि पिछले पांच सालों में एक भी दंगा नहीं हुआ है और प्रदेश की कानून व्यवस्था भी सुधरी है. रिपोर्ट कार्ड में सीएम योगी ने कोरोना से लड़ाई का भी जिक्र किया और ऑक्सीजन प्लांट से लेकर टीके में तेजी को बड़ी उपलब्धि बताया. उन्होंने कोरोना काल की बात की और कहा कि उस दौरान लाखों मजदूरों का खाना दिया और प्रवासी कामगारों की मदद की, उन्हें घर पहुंचाया. प्रदेश की इकॉनमी को नंबर 2 पर पहुंचाने का भी दावा सीएम योगी ने किया. देखें और क्या कहा योगी ने.

UP CM Yogi Adityanath presented the work report of his five years tenure at a press conference today. Yogi said that not a single riot has taken place in the last five years and the law and order situation in the state has also improved. He said that during the corona lockdown period lakhs of laborers were provided food and migrant workers were brought home. Watch the full video.

Advertisement
Advertisement