उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अयोध्या में महर्षि वेद विज्ञान विद्यापीठ के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने श्रीराम के अस्तित्व पर सवाल उठाने वाले लोगों को जमकर कोसा. योगी ने कहा कि प्रभु श्री राम ने न कभी अन्याय किए और न अन्याय सहे, अर्थात हम अधर्म नहीं करेंगे और अधर्म नहीं सहेंगे. अयोध्या सूर्यवंश की राजधानी है. अयोध्या जी में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम ने सम्पूर्ण मानवता के लिए एक अप्रतिम आदर्श स्थापित किया. कौन ऐसा भारतीय होगा, जो अयोध्या पर गौरव की अनुभूति न करता हो? देखें
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath took part in a program of Maharishi Veda Vigyan Vidyapeeth in Ayodhya on Wednesday. CM Yogi hits out at previous governments. Watch video.