scorecardresearch
 
Advertisement

अपना दल की UP चुनाव के ल‍िए क्या है खुद की रणनीत‍ि, Anupriya Patel ने बताया

अपना दल की UP चुनाव के ल‍िए क्या है खुद की रणनीत‍ि, Anupriya Patel ने बताया

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दंगल शुरू हो गया है. सभी पार्टियां चुनाव की तैयारी में जुट गई है. यूपी में तेज होती सियासत के बीच आजतक ने खास बातचीत की अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल से. आजतक से खास बातचीत में अनुप्रिया पटेल ने कहा कि हमारे नेता हर जिले में जाकर समीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमें मोदी सरकार के साथ मिलकर चुनाव लड़ना है. लेकिन हम चाहते हैं हर जिले में हमारा संगठन हो. उन्होंने कहा कि दो संगठन जब मिलकर चुनाव लड़ेंगे तभी बेहतर परिणाम होंगे. हम हर तरह से अपनी पार्टी को तैयार कर रहे हैं. देखें सीटों के बंटवारे पर क्या बोलीं अनुप्रिया पटेल.

Political activity has gained momentum in Uttar Pradesh, with assembly polls fast approaching, political maneuvering have started and different parties are reaching out to the people. In an exclusive interaction with AajTak, Anupriya Patel shared political strategy of Apna Dal.

Advertisement
Advertisement