scorecardresearch
 
Advertisement

UP Election: क्या कहता है गंगा किनारे वाला वोटर, देखें Bijnor से चुनाव आजतक

UP Election: क्या कहता है गंगा किनारे वाला वोटर, देखें Bijnor से चुनाव आजतक

महात्मा विदुर की धरती बिजनौर की अपनी सांस्कृतिक पहचान है. यहां लगभग 55 प्रतिशत हिन्दू, 45 प्रतिशत मुस्लिम और करीब डेढ़ प्रतिशत सिख हैं. मायावती ने अपने सियासी सफर की शुरुआत यहीं से की थी. गंगा और मालन नदी के बीच बसे बिजनौर में अब तक कोई भी पार्टी अपने खूंटा नहीं गाड़ पायी है. महाभारत काल से ही बिजनौर की महत्ता है लेकिन ये धरती आने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में किसका बेड़ा पार लगाएगी, ये यहां के वोटर से जानिए. आजतक के संवाददाता जितेंद्र बहादुर सिंह पहुंचे गंगा किनारे बसे इस शहर में और जाना यहां की जनता के मन में क्या है. लोग यहां गंगा के कटान से परेशान हैं. देखें और क्या हैं बिजनौर की जनता के मुद्दे.

The land of Mahatma Vidur, Bijnor, has its own unique identity. It has its cultural as well as political significance. There are about 55 percent Hindus, 45 percent Muslims and about 1.5 percent Sikhs. Mayawati started her political journey from here. Aaj Tak correspondent Jitendra Bahadur Singh reached Bijnor to know what is in the mind of the people here. Watch Chunav AajTak.

Advertisement
Advertisement