scorecardresearch
 
Advertisement

क्या वाकई हैक हो सकती है ईवीएम? जब आपस में भिड़ गए बीजेपी और कांग्रेस प्रवक्ता

क्या वाकई हैक हो सकती है ईवीएम? जब आपस में भिड़ गए बीजेपी और कांग्रेस प्रवक्ता

अखिलेश यादव के आरोपों पर चुनाव आयोग ने लिखा है कि वाराणसी में 8 मार्च को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें (EVM) गाड़ी में ले जाने का मामला संज्ञान में आया है. इस पर राजनीतिक प्रतिनिधियों ने आपत्ति जताई है. जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक EVM प्रशिक्षण के लिए लाई गईं थीं. मतगणना अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए जिले में 9 मार्च को प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है. डिबेट के दौरान अंजना ने पूछा क्या वाकई इवीएम हैक हो सकता है, इसकी क्या गुंजाइश है? इन सवालों पर जहां बीजेपी कांग्रेस प्रवक्ता भिड़ गए वहीं वरिष्ठ पत्रकारों ने क्या जवाब दिया, देखें...

The SP along with its allies Suheldev Bhartiya Samaj party and Janwadi Party (Socialist) made the allegation in a memorandum submitted to the office of Chief Electoral Officer in Lucknow. We have submitted a memorandum to the Election Commission regarding the missing EVMs with trucks fleeing with EVMs in Varanasi, SP's chief spokesperson Rajendra Chaudhary told PTI. When contacted, UP’s Additional Chief Electoral Officer B D R Tiwari told PTI, We have taken cognizance of the matter. Action will be taken as per the provisions of the law. The question arises can EVM be actually hacked?

Advertisement
Advertisement