उत्तर प्रदेश के चुनाव के पहले चुनावी अभियान तेज होता नजर आ रहा है. इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के खुर्जा में लोगों को सम्बोधित किया. अपने इस भाषण में उन्होंने समाजवादी पार्टी से लेकर कांग्रेस तक को घेरा. उन्होंने विपक्ष पर वार करते हुए कहा कि एक तरफ जहां बहन जी सिर्फ भतीजे का विकास करने में लगी हुई हैं वहीं दूसरी तरफ भाई-बहन की पार्टी में जब भी आपदा हो तो उन्हें भारत नहीं बल्कि इटली की नानी याद आती हैं. सीएम योगी ने आगे कहा कि जो लोग आपदा में आपके सहयोगी और साथी नहीं बन सकते वो बुलंदशहर में मेडिकल कॉलेज क्या खुलवाते. देखें वीडियो.
Ahead of Uttar Pradesh Election 2022, Chief Minister Yogi Adityanath addressed the people in Khurja, Uttar Pradesh. In his speech, he targeted the Samajwadi Party's leader Akhilesh Yadav and also Congress. Without taking any name, CM Yogi targeted the opposition. Watch Video for more details.