scorecardresearch
 
Advertisement

UP Third Phase Voting: अखिलेश यादव के साथ वोट डालने पहुंची पत्नी डिंपल, देखें क्या कहा

UP Third Phase Voting: अखिलेश यादव के साथ वोट डालने पहुंची पत्नी डिंपल, देखें क्या कहा

UP Third Phase Chunav 2022: यूपी में तीसरे चरण के तहत आज 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं. वहीं सैफई में सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी पत्नी डिंपल यादव के साथ वोट डालने पहुंचे और उन्होंने मतदान किया. इसी बीच आजतक से बातचीत के दौरान डिंपल यादव ने भाजपा सरकार पर लोगों को भ्रमित करने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर होगी. देखें ये वीडियो.

Voting is being held on 59 assembly seats in 16 districts of UP for the third phase of elections. Dimple Yadav, wife of SP chief Akhilesh Yadav also cast her vote along in Saifai. Meanwhile, in a conversation with AajTak, Dimple Yadav claimed that law and order will be better in the SP government. What more did she say? Watch.

Advertisement
Advertisement