UP Vidhan Shabha Chunav: उत्तर प्रदेश में चार चरण का चुनाव खत्म हो चुका है और अब बारी पांचवें चरण में अवध और पूर्वांचल की है. यूपी के सात चरणों के चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें इसी चरण में है. पांचवें चरण के 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर 27 फरवरी को वोटिंग होनी है. इसी फेज में उन धार्मिक शहरों में भी चुनाव है, जिसके जरिए बीजेपी पूरे देश में चुनावी एजेंडा सेट करती आई है. ऐसे में एक्सपर्ट से जानिए भाजपा के लिहाज से अयोध्या विधानसभा में योगी फैक्टर का महत्व क्या है?