UP Fifth Phase Voting: यूपी में आज पांचवें दौर की वोटिंग खत्म हो गई है. आज 12 जिले की 61 सीटों के लिए मतदान हुआ है. खास बात ये है कि आज की इस मतदान प्रक्रिया से योगी सरकार से 6 मंत्रियों की किस्मत का फैसला भी EVM में कैद हो गया. इस चरण में कई अहम सीटें हैं जिनपर सबकी नज़र थी. इन सीटों में अमेठी और रायबरेली शामिल है. किसी जमाने में कांग्रेस का गढ़ मने जाने वाले इन दोनों शहरों में इस बार का चुनावी समीकरण कैसा रहा और क्या हैं यहां मतदान के आंकड़े? जानिए एक्सपर्ट से.