उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल चरम पर है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर से नामांकन किया है. इस बार पहली बार वो विधानसभा चुनाव में एक प्रत्याशी के तौर पर शामिल हुए हैं. उनके इस फैसले का पूरे प्रदेश ने स्वागत किया है. इसी बीच भाजपा के सांसद रविकिशन ने भी इस मौके पर सीएम की तारीफ की. रविकिशन ने उनके इस फैसले का स्वागत किया. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में छठवें चरण में चुनाव होना है. पिछली बार सपा ने 9 में से एक सीट जीती थी. समाजवादी पार्टी को जवाब देते हुए सांसद रवि किशन ने आज तक से क्या कहा? देखिये.