scorecardresearch
 
Advertisement

चुनाव हारता देख EVM का रोना क्यों रोने लगती हैं पार्टियां? देखें क्या बोले कांग्रेस प्रवक्ता

चुनाव हारता देख EVM का रोना क्यों रोने लगती हैं पार्टियां? देखें क्या बोले कांग्रेस प्रवक्ता

उत्तर प्रदेश में चुनाव के नतीजों से पहले EVM की मूवमेंट के मामले पर विवाद खड़ा हो गया है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मुद्दे को उठाते हुए बीजेपी को घेरा है. इस बीच चुनाव आयोग ने इस मसले पर सफाई दी है. वहीं कांग्रेस ने भी इस आरोप का समर्थन किया है. आजतक पर बहस के दौरान एंकर अंजना ओम कश्यप ने कांग्रेस प्रवक्ता संजय निरूपम से पूछा कि क्या ये सही है कि जब हारने लगे तो हमेशा ठीकरा ईवीएम पर फोड़ दिया जाए. वीडियो में देखें इस सवाल का प्रवक्ता ने क्या जवाब दिया...

Samajwadi Party (SP) chief Akhilesh Yadav claimed on Tuesday that a truck carrying EVMs was "intercepted" in Varanasi and accused the ruling BJP of attempting to "steal" votes. To which congress spokesperson sanjay Nirupam suggested that voting should be help through ballet box when anjana om kashyap ask him about.

Advertisement
Advertisement