scorecardresearch
 
Advertisement

UP Elections: 'सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय.. हमारा नारा, चुराने की हुई कोशिश' BSP का BJP पर हमला

UP Elections: 'सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय.. हमारा नारा, चुराने की हुई कोशिश' BSP का BJP पर हमला

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव अब बहुत दूर नहीं हैं. बताया जा रहा है कि आज चुनाव आयोग चुनावी तारीखों का ऐलान कर सकती है. चुनाव आयोग शनिवार दोपहर साढ़े तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. आयोग पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों की घोषणा करेगा. आगामी कुछ दिनों में उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, पंजाब और गोवा में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस बीच अब राजनीतिक मुद्दे गरमाते जा रहे हैं. राजनीतिक नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते नजर आ रहे हैं. बीएसपी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्र बीजेपी पर हमला करते दिखे जहां उन्होंने सीधा पार्टी पर आरोप लगाया है कि 'सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय' ये उनका नारा है और इसे चुराने की कोशिश हुई है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

Assembly elections in Uttar Pradesh are next door. Dates for assembly polls 2022 are likely to be announced today. Election Commission would hold a press conference today at 3:30 pm. The commission will announce the dates for the assembly elections to be held in five states. Meanwhile, now the political issue is heating up. Political leaders are seen making political allegations on each other. BSP leader Satish Chandra Mishra took a jibe at BJP where he has directly accused the party that 'Sarvajan Hitay, Sarvajan Sukhay' is their slogan and there has been an attempt to steal it. Watch this video.

Advertisement
Advertisement