scorecardresearch
 
Advertisement

UP Elections: यूपी में 'गजवा-ए-हिंद' बयान पर सियासत तेज, सपा-कांग्रेस का योगी पर वार

UP Elections: यूपी में 'गजवा-ए-हिंद' बयान पर सियासत तेज, सपा-कांग्रेस का योगी पर वार

UP Election 2022 Updates: उत्तर प्रदेश में चुनाव के बीच धर्म और मजहब पर सियासत तेज होती नजर आ रही है. धार्मिक कट्टरपंथियों और औवेसी के बयान, 'एक दिन हिजाबी इस देश के प्रधानमंत्री बनेंगे' पर पलटवार करते हुए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने बयान देते हुए कहा कि 'गजवा ए हिंद' का सपना कयामत तक पूरा नहीं होगा'. सीएम योगी ने कहा कि यह देश शरियत से नहीं संविधान से चलेगा. हिजाब विवाद पर सीएम ने कहा कि हमारी सरकार में महिलाओं को सम्मान एवं अधिकार दिया गया है. हिजाब मामले पर बात करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ बोले कि ये स्कूल का विषय है, व्यक्तिगत आस्था को देश पर लागू नहीं कर सकते हैं. योगी के 'गजवा-ए-हिंद' बयान पर सपा-कांग्रेस ने जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि योगी चुनाव सांप्रदायिक बनाना चाहते हैं. देखें ये वीडियो.

Amid the elections in Uttar Pradesh, politics on religion seems to be intensifying. Responding to religious fanatics and Owaisi's statement, 'One day Hijabi will become the Prime Minister of this country', UP CM Yogi Adityanath said while giving a statement that the dream of 'Gajwa-e-Hind' will not be fulfilled till doom. SP-Congress has fiercely targeted Yogi's 'Gajwa-e-Hind' statement. Congress has alleged that Yogi wants to make the election communal. Watch this video.

Advertisement
Advertisement