scorecardresearch
 
Advertisement

Priyanka Gandhi on UP Chunav: यूपी में पांचवे दौर के प्रचार से पहले प्रियंका ने की पूजा-अर्चना, देखें क्या कहा

Priyanka Gandhi on UP Chunav: यूपी में पांचवे दौर के प्रचार से पहले प्रियंका ने की पूजा-अर्चना, देखें क्या कहा

यूपी में चौथे दौर के चुनाव के बीच पांचवें दौर का प्रचार आज चरम पर है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अमेठी में हैं. अमेठी में अगले दौर में मतदान हैं. अमेठी में चुनाव प्रचार शुरू करने से पहले लखनऊ के माता मंदिर में प्रियंका ने पूजा अर्चना की.अमेठी पहुंचने पर आजतक संवाददाता अशोक सिंघल ने प्रियंका से एक्सक्लूसिव बात की. प्रियंका गांधी का कहना है कि सभी विपक्षी पार्टियां अगर मिलकर चुनाव लड़तीं तो फायदा होता. प्रियंका गांधी ने कहा कि पार्टी भविष्य में जो भी जिम्मेवारी देगी वो निभाएंगी लेकिन उत्तर प्रदेश छोड़कर नहीं जाएंगी. देखें आगे क्या बोलीं कांग्रेस महासचिव.

Campaigning for the fifth round is at its peak today in the midst of the fourth round of elections in UP. Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra is in Amethi where polling will be held in the next phase. On reaching Amethi, Aaj Tak correspondent Ashok Singhal spoke exclusively to Priyanka. Priyanka Gandhi said that if all the opposition parties had fought the elections together, it would have been benefitted. Watch this video.

Advertisement
Advertisement