scorecardresearch
 
Advertisement

UP Election: यूपी में शुरु हुई BJP की जन विश्वास यात्रा, वोटों की दरकार, नेता चले जनता के दरबार

UP Election: यूपी में शुरु हुई BJP की जन विश्वास यात्रा, वोटों की दरकार, नेता चले जनता के दरबार

यूपी विधानसभा चुनाव की लड़ाई का मोर्चा प्रधानमंत्री मोदी ने संभाल लिया है. इस चुनावी लड़ाई में CM योगी समेत BJP के कई दिगग्ज नेता मैदान में उतर चुके हैं. उत्तर प्रदेश में BJP ने जनता का विश्वास जीतने के लिए जन विश्वास यात्रा शुरु की है. ये यात्रा यूपी के 6 अलग-अलग शहरों से होकर गुजरेगी. इस यात्रा को BJP के 6 नेताओं ने हरी झंडी दिखा दी है. BJP इन यात्राओं से 403 विधानसभा सीटों को कवर करने की पुरजोर कोशिश में लगी है. BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अंबेडकर नगर से इस विश्वास यात्रा की शुरुआत की है. देखें ये वीडियो.

Prime Minister Modi has taken over the fight for the UP assembly elections 2022. In this election battle, CM Yogi including many leaders of BJP has entered the fray. In Uttar Pradesh, BJP has started Jan Vishwas Yatra to win the trust of the people. This Jan Vishwas Yatra started through 6 different cities of UP. Watch.

Advertisement
Advertisement