scorecardresearch
 
Advertisement

UP Chunav News: यूपी में चौथे दौर का मतदान, देखें क्या बोलीं लोक गायिका मालिनी अवस्थी

UP Chunav News: यूपी में चौथे दौर का मतदान, देखें क्या बोलीं लोक गायिका मालिनी अवस्थी

UP Election Samachar: आज उत्तर प्रदेश में चौथे दौर की वोटिंग जारी है. इस चरण में प्रदेश के 9 जिलों में 59 सीटों पर मतदान हो रहा है. इस फेस के साथ ही यूपी में सीटों का आंकड़ा बहुमत के पार पहुंच जाएगा. चौथे चरण के मतदान में 59 सीटों से कुल 624 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जहां एक ओर सुबह से ही लोग अपने घरों से निकल कर पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर नेताओं का भी पूजा पाठ जारी है. इसी दौरान लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने आजतक से खास बातचीत की. मालिनी ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि राजनीति में अब महिलाओं की भूमिका बढ़ रही है. देखिए ये वीडियो.

Voting for the fourth phase of the Uttar Pradesh Election has begun. A total of 624 candidates from 59 Assembly seats across nine districts are in the fray. Meanwhile, folk singer Malini Awasthi had an exclusive conversation with Aajtak. Malini Awasthi said that she feels happy seeing the increasing contribution of women in politics. Watch.

Advertisement
Advertisement