scorecardresearch
 
Advertisement

UP Chunav: अवध पहुंचा यूपी का चुनाव, 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान जारी

UP Chunav: अवध पहुंचा यूपी का चुनाव, 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान जारी

UP Vidhan Sabha Chunav: जाट लैंड और यादव लैंड को पार करता हुआ यूपी का चुनाव आज अवध पहुंच चुका है. यूपी में 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान जारी है. लखनऊ की सत्ता की लड़ाई आज सही मायने में लखनऊ की चुनावी लड़ाई है. लखनऊ की नौ सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं. खास बात ये है कि इस दौर में मोदी सरकार के तीन मंत्रियों की साख का भी इम्तिहान है. बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के लखनऊ संसदीय क्षेत्र में भी मतदान है. वहीं, आवास और शहरी मामलों के राज्यमंत्री कौशल किशोर के संसदीय क्षेत्र मोहनलाल गंज में भी आज वोट पड़ रहे हैं. जबकि गृह राज्य मंत्री अजम मिश्र उर्फ टेनी के इलाके लखीमपुर खीरी में मतदान है. देखिए ये एपिसोड.

The assembly election of UP after concluding in Jat land and Yadav land has reached in Avadh region today. Voting is going on in 59 seats of 9 districts in UP. UP's capital Lucknow is also among the polling districts today. The fate of many big faces from every party is at stake in this round. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement