scorecardresearch
 
Advertisement

"अगर Congess तैयार तो UP में गठबंधन करेगा भागीदारी मोर्चा", देखें और क्या बोले OP Rajbhar

"अगर Congess तैयार तो UP में गठबंधन करेगा भागीदारी मोर्चा", देखें और क्या बोले OP Rajbhar

बीएसपी ने मुख़्तार अंसारी को ठुकराकर सबको चौंका दिया है. लेकिन अब भी मुख़्तार अंसारी के पास ऑप्शन की कमी नहीं है. ओवैसी ने ही अंसारी को अपनी पार्टी से टिकट देने का न्यौता दे दिया है. यूपी के ताजा राजनीतिक समीकरण पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर ने आजतक से बात की. ओमप्रकाश राजभर का दावा है कि कांग्रेस के साथ जाने में ओवैसी को कोई गुरेज नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस तैयार है तो यूपी में भागीदारी मोर्चा गठबंधन को तैयार है. देखें कुमार अभिषेक की खास रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement