यूपी चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने अपनी रैली में 10 मार्च के लिए जो भविष्यवाणी की थी वो आज सच हो गई, बीजेपी की होली हो गई, पांच राज्यों के चुनाव में बीजेपी ने 4 राज्यों में सबसे ज्य़ादा सीटें हासिल कर लीं, लेकिन पीएम मोदी ने योगी को UP+YOGI-UPYOGI कहा था, प्रचार के आखिरी दौर में पीएम वाराणसी में गए और अलग छाप छोड़ी, दोनों की जोड़ी ने जो कमाल किया वो आज सभी के सामने है, इसी पर देखिए हमारी ये रिपोर्ट.