scorecardresearch
 
Advertisement

UP Election Results 2022: बज रहा बीजेपी की जीत का बिगुल! लखनऊ में जश्न मनाते दिखे कार्यकर्ता

UP Election Results 2022: बज रहा बीजेपी की जीत का बिगुल! लखनऊ में जश्न मनाते दिखे कार्यकर्ता

Uttar Pradesh Election results 2022: उत्तर प्रदेश में अभी सरकार बननी बाकी है. 10 मार्च को न सिर्फ यूपी बल्कि बाकी 4 राज्यों के भी परिणाम आएंगे और पता चलेगा कि आखिर किसकी जीत हुई और कौन अपनी सरकार बनाने में नाकाम रहा है. 10 मार्च सुबह से ही सभी वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. देखना दिलचस्प होगा कि इस बार क्या योगी आदित्यनाथ वापसी कर पाएंगे या नहीं? इस दौरान बीजेपी के लखनऊ दफ्तर में सुबह से ही कार्यकर्ताओं का जश्न जारी है. इस वीडियो में देखें कैसे सर पर बुलडोज़र चलाते कार्यकर्ता अपनी जीत का जश्न मनाते दिख रहे हैं.

BJP workers celebrate in Lucknow amid trends of their win. The BJP workers broke into an early celebration in Lucknow as trends show the party crossing the majority mark in UP. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement