scorecardresearch
 
Advertisement

UP Election Results 2022: बुलडोजर पर सवार BJP वर्कर्स, यूपी व‍िधानसभा के सामने मना जश्न

UP Election Results 2022: बुलडोजर पर सवार BJP वर्कर्स, यूपी व‍िधानसभा के सामने मना जश्न

UP Election Results 2022: उत्तर प्रदेश में रुझानों की मानें तो बीजेपी भारी मतों के साथ जीतती नजर आ रही है. इस दौरान लखनऊ में बीजेपी दफ्तर के बाहर भी कार्यकर्त्ता जश्न में डूबे दिखे. बता दें कि यूपी विधानसभा में कुल 403 सीटें हैं. पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को कम से कम 202 सीटों पर जीतना जरूरी है. इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च 2017 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इस वीडियो में देखें कैसे कार्यकर्त्ता बुलडोज़र पर चढ़कर मन रहे जीत का जश्न.

BJP workers can be seen dancing and celebrating with saffron coloured gulal in front of Lucknow BJP Office. Meanwhile some BJP workers also rides bulldozer in celebration. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement