scorecardresearch
 
Advertisement

UP Polls 2022: बिजनौर में गठबंधन का शोर, बहन मायावती ने लगाया पूरा जोर

UP Polls 2022: बिजनौर में गठबंधन का शोर, बहन मायावती ने लगाया पूरा जोर

Uttar Pradesh Election: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में गठबंधन और भारतीय जनता पार्टी के बीच का मुकाबला देखते बनता है. ये वो क्षेत्र है जिसे मायावती के लिए जाना जाता है. बहन मायावती ने बिजनौर में चुनाव जीतने के लिए अपना सब कुछ झोंक दिया है. मुस्लिम प्रत्याशियों के साथ मायावती बड़ी संख्या में यहां उतरी हैं. साथ ही वो हमेशा ये भी याद दिलाती हैं कि वो बिजनौर से जीतकर लोकसभा पहुंची थीं. इस बीच सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या ये सभी बातें उत्तर प्रदेश चुनाव को त्रिकोणीय बनाती हैं? समझने के लिए देखें ये वीडियो.

On 14 February voting for the second phase is going on in 9 districts for 55 assembly seats in Uttar Pradesh. In Bijnor there is a battle between the alliance and the Bharatiya Janata Party. Watch this video to understand what role Mayawati has played in these elections and what are her chances to win?

Advertisement
Advertisement