scorecardresearch
 
Advertisement

UP Elections: यूपी चुनाव में अखिलेश का कैसे बिगड़ सकता है MY समीकरण, समझें

UP Elections: यूपी चुनाव में अखिलेश का कैसे बिगड़ सकता है MY समीकरण, समझें

उत्तर प्रदेश का चुनावी लहर अपने चरम सीमा पर है. अब बात अगर वोट बैंक को लेकर करें तो बीजेपी हो या समाजवादी पार्टी दोनों ही अपने वोट बैंक को मजबूत करने की कोशिश में लगी है. ऐसे में बीजेपी अपने हिंदुत्व के एजेंडे पर कायम है, तो वहीं अखिलेश यादव को अपने पिता मुलायम सिंह यादव का पुराना और आजमाया हुआ MY, यानि मुस्लिम यादव फॉर्मूला याद आ रहा है. लेकिन अखिलेश की मुश्किल ये है कि वो मुस्लिम वोटों के वो अकेले दावेदार नहीं रह गए हैं. उत्तर प्रदेश के चुनावी मैदान में उन्हें योगी सरकार के विरोध में सबसे सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है.पर कहीं ना कहीं योगी सरकार अखिलेश यादव पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं, इसिलिए अखिलेश पूरे उत्तर प्रदेश में रैलियां कर रहे हैं, समाजवादी विजय रथयात्रा निकाल रहे हैं, जनता को योगी सरकार की खामियां और नाकामियां भी गिना रहे हैं. देखें ये वीडियो.

The electoral wave of Uttar Pradesh is at its peak. Talking about vote bank, BJP and Samajwadi Party both are trying their best to strengthen their vote bank. In situation, BJP is sticking to their Hindutva agenda, Akhilesh is heading towards with 'MY' formula following the footsteps of his father Mulayam singh Yadav. Watch this video for more information.

Advertisement
Advertisement