यूपी में आज तीसरे दौर में 59 सीटों का फैसला होना है जिसमें हाईप्रोफाइल करहल सीट शामिल है. जसवंतनगर सीट पर शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) एक बार फिर से मैदान में हैं. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने आजतक से कहा कि यहां की जनता मुझे बहुत स्नेह देती है.जब से मैंने चुनाव लड़ना शुरु किया है तब से हमारी लीड बढ़ती ही जा रही है. वैसे तो यहां नेताजी सात बार जीते हैं, फिर नेताजी हमे चुनाव लड़ाते थे और जब उन्होंने सीट छोड़ी तो हमने चुनाव लड़ा, तो लगातार मैं पांच बार जीत चुका हूं, तो इस बार तो मुझे लगता है कि यहां कि जनता मुझे एक लाख पार से मुझे जिताएगी. जब मैंने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बनाई तो देखा कि भाजपा ने कोई काम नहीं किया और महंगाई चरम सीमा पर, फिर जनता ने हमसे कहा कि चाचा-भतीजा एक हो जाओ और तब मैं समझ गया. देखें आगे क्या बोले शिवपाल यादव.
Pragatisheel Samajwadi Party President Shivpal Yadav told Aaj Tak that the people here give me a lot of affection. Ever since I started contesting elections, our lead is increasing. By the way, Netaji has won seven times here, then I won five times in a row, so this time I think that the people here give me more than one lakh cross votes. When I formed Pragatisheel Samajwadi Party, I saw that BJP did not do any work and inflation was at its peak, then people told us to get united with Akhilesh again. Watch this video.