scorecardresearch
 
Advertisement

UP Polls: उत्तर प्रदेश की महिला का मत क्या है? जानें 'आधी आबादी' की राय

UP Polls: उत्तर प्रदेश की महिला का मत क्या है? जानें 'आधी आबादी' की राय

Women Voters in UP Election: चुनाव के वक्त धर्म और जाति पर तो हर पार्टी हमेशा से ध्यान देती है और इसपर राजनीति भी बखूबी होती है. लेकिन वक्त के साथ एक और वर्ग था जिसको राजनीति और वोट के हिसाब से अहम माना गया. ये थीं महिलाए. महिलाओं को चुनाव के वक्त इतनी अहमियत हमेशा से नहीं मिलती थी लेकिन वक्त के साथ ये पता चला कि महिलायें भी एक रोल अदा करती हैं और चुनावी समीकरण बना और बिगाड़ सकती हैं. दरअसल उत्तर प्रदेश में करीब 46 प्रतिशत मतदाता महिलाएं हैं. महिलाओं की चुनावों में निर्णायक भूमिका को समझने और मुद्दे जानने के लिए देखें.

Uttar Pradesh Assembly Election 2022: About 46 per cent of the voters in Uttar Pradesh are women. Watch this Video to understand the decisive role of women in elections and their issues.

Advertisement
Advertisement