UP Elections 2022 के सियासी हलचलों के बीच आज लखनऊ में Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav औऱ AAP सांसद Sanjay Singh के बीच मुलाकात हुई. इस मुलाकात के क्या सियासी मायने हैं? क्या आने वाले विधानसभा चुनाव में AAP-SP एक ही चुनावी मंच पर दिखेंगे? AAP सांसद संजय सिंह ने इस बात साफ संकेत दिए कि बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ रही है. सवाल यही है कि राजनीति में ईमानदारी की बात करने वाली आम आदमी पार्टी एक ऐसे पार्टी से गठबंधन करने जा रही है, जिसपर कई सारे आरोप लगते रहे हैं. देखें आज का एजेंडा.