scorecardresearch
 
Advertisement

UP Election: 'अब बीवी का चेहरा देख पाता है UP का किसान', देखें क्या बोले प्रदेश BJP अध्यक्ष

UP Election: 'अब बीवी का चेहरा देख पाता है UP का किसान', देखें क्या बोले प्रदेश BJP अध्यक्ष

लखनऊ पंचायत आजतक में बीजेपी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने शिरकत की और अपनी सरकार के कार्य गिनाये. सिंह ने आने वाले चुनावों पर पार्टी की स्ट्रेटेजी और मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कैसे और कितना विकास हुआ है, बीजेपी किस तरह सबका साथ और सबका विकास लेकर चल रही है और कैसे विकास सभी के लिए एक समान ही हुआ है. सिंह ने परिवारवाद पर विपक्ष को घेरा. उन्होंने कहा कि यूपी में बिजली भी अब चौबीस घंटे आती है और जो किसान पहले दिन भर थककर घर आता था तो बिना बीवी का चेहरा देखे 2 रोटी खाकर सो जाता था, वही किसान अब बीवी का चेहरा देख के दो की जगह 10 रोटी खा जाता है. देखें ये वीडियो.

In Lucknow Panchayat Aaj Tak, BJP's Uttar Pradesh President Swatantra Dev Singh participated and counted the works of his government. He told how and how much development has taken place in the state and how 'Sabka Sath Sabka Vikas' is working for all. He said that electricity also comes round the clock in UP. Watch this video.

Advertisement
Advertisement