scorecardresearch
 
Advertisement

UP Election को लेकर BSP भी बना रही रणनीतियां, इन सीटों पर Mayawati का टारगेट

UP Election को लेकर BSP भी बना रही रणनीतियां, इन सीटों पर Mayawati का टारगेट

एक ओर एसपी ने आरएलडी के साथ गठबंधन के संकेत देकर यूपी में सियासी भूचाल ला दिया है तो वहीं मायावती भी यूपी चुनाव को लेकर रणनीतियां तैयार कर रही हैं. कांशीराम की पुण्यतिथि पर मायावती ने मिशन-2022 का आगाज किया. बहनजी ने पार्टी पदाधिकारियों से सभी विधानसभा सीटों पर बूथ कमेटियों को मजबूत करने का आह्वान किया. मायावती का टारगेट अब सुरक्षित सीटों पर है. आज इसी के मद्देनजर मायावती ने सूबे की सभी 84 सुरक्षित सीटों के विधानसभा अध्यक्षों की बैठक बुलाई. इस बैठक में उन्होंने सभी सुरक्षित सीटों के विधानसभा अध्यक्षों को चुनावी मैदान में जुट जाने को कहा है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

With the Uttar Pradesh appraoching closer, all the political parties are leaving no stone unturned to win the election. BSP leader Mayawati on Wednesday reviewed the functioning of polling and sector booth committees of each reserved constituency. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement