पूर्वांचल में बाजी मारने के लिए योगी सरकार ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को महज 36 महीने में तैयार करके अपना सबसे बड़ा दांव चला. जिसके बहाने प्रधानमंत्री ने पिछली सरकार पर तंज कसा. पूर्वांचल को लेकर बीजेपी की अपनी बैचेनी है. इसकी वजह यूपी के इस इलाके का राजनीतिक इतिहास है. साल 2007 में यहां पर मायावती की पार्टी ने सबसे ज्यादा 85 सीट जीतकर सरकार बनाई थी. 2012 में पूर्वांचल ने 102 सीट जीतकर पहली बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. लेकिन 2017 में यहां बार कमल खिला और बीजेपी ने 115 सीट जीत कर सबको चौंका दिया. यानी पूर्वांचल ने पिछले तीन चुनावों में दोबारा किसी को अपने यहां से नहीं जिताया. देखें वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi inaugurated Purvanchal expressway ahead of the upcoming assembly elections in Uttar Pradesh. BJP has politically invested a lot in the eastern region of Uttar Pradesh, particularly in seven-eight years. Purvanchal holds the election constituencies of both PM Modi and CM Yogi. The 28 districts of Purvanchal have 164 seats in the Uttar Pradesh Assembly. Watch the video to know more.