scorecardresearch
 
Advertisement

UP Elections: RPN Singh ने Congress से दिया इस्तीफा, Twitter पर शेयर किया Resignation Letter

UP Elections: RPN Singh ने Congress से दिया इस्तीफा, Twitter पर शेयर किया Resignation Letter

आज सुबह से कयासों के बाजार गरम थे कि कांग्रेस के स्टार प्रचारक आरपीएन सिंह पार्टी छोड़ बीजेपी का हाथ थाम सकते हैं. और अब अंततः इस पर मुहर भी लग गई. आरपीएन सिंह ने यूपी चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को बड़ा झटका दिया और सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है. सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से कांग्रेस से जुड़ी जानकारियां भी हटा दी हैं. कल ही कांग्रेस ने उन्हें अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया था. सूत्रों के मुताबिक आज 3 बजे वो बीजेपी में शामिल होंगे और भाजपा उन्हें पडरौना से सपा के स्वामी प्रसाद मौर्या के खिलाफ उतारेगी. देखें पूरी खबर.

RPN Singh gave a big shock to Congress just before the UP elections and has sent his resignation to Sonia Gandhi. Singh has also removed information related to Congress from his Twitter handle. According to sources, today at 3 PM he will join BJP and he will contest the election against Swami Prasad Maurya of SP from Padrauna. Watch the full news.

Advertisement
Advertisement