scorecardresearch
 
Advertisement

UP Elections: औघड़नाथ मंदिर में पूजा, शहीद स्मारक को नमन, जानें PM Modi का मेरठ में कार्यक्रम

UP Elections: औघड़नाथ मंदिर में पूजा, शहीद स्मारक को नमन, जानें PM Modi का मेरठ में कार्यक्रम

किसानों के गढ़ मेरठ में प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों का दांव चला है. मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के शिलान्यास से पहले पीएम ने काली मंदिर में पूजा की और फिर शहीद स्मारक जाकर शहीदों को नमन किया. पीएम मोदी ने औघड़नाथ मंदिर के दर्शन किये और फिर स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की सौगात देने के बाद खिलाड़ियों से संवाद भी करेंगे. पीएम मोदी खेल और युवाओं के जरिए यूपी की चुनावी पिच पर चौका जमाने को तैयार हैं. पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यूपी के सभी 75 जिलों से खिलाड़ियों मेरठ में जुटे हैं. करीब 37 हेक्टेयर इलाके में 700 करोड़ की लागत से यूनिवर्सिटी का निर्माण होगा. देखें आज मेरठ में पीएम मोदी का कार्यक्रम.

PM Modi reached Meerut, the stronghold of farmers, today. Before laying the foundation stone of Major Dhyan Chand Sports University, PM worshiped at Kali Mandir and then went to Shaheed Memorial and paid homage to the martyrs. After laying the foundation stone, Modi will also interact with the players. Players from all 75 districts of UP have gathered in Meerut to attend PM's program. Watch the full report.

Advertisement
Advertisement