Uttar Pradesh 2nd Phase Vidhan Sabha Elections 2022: यूपी में आज दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है. इसमें 55 विधानसभा सीटों के लिए सूबे के 9 जिलों में वोटिंग हो रही है. यूपी चुनाव के दूसरे चरण में कुल 23404 मतदेय स्थल और 12544 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कुल 252 आदर्श मतदान केंद्र और 127 महिला कर्मी मतदेय स्थल बनाए गए हैं. सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर जिले की 55 विधानसभा सीटों के लिए 2.02 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. वहीं, शाहजहांपुर में राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे. बाद में उन्होंने मतदान केंद्र पहुंचकर वोट दिया. उन्होंने कहा, "हम 300 से ज़्यादा सीटें जीतेंगे. शाहजहांपुर में 6 सीटें जीतेंगे. देखें यूपी में किस के बीच है कांटे की टक्कर और इस बार किसका होगा राजतिलक.
Uttar Pradesh 2nd Phase Vidhan Sabha Elections 2022 voting has been started on Monday. In this, voting is being done in 9 districts of the state for 55 assembly seats. A total of 23404 polling stations and 12544 polling stations have been set up in the second phase of UP elections. A total of 252 Adarsh polling stations and 127 women personnel polling places have been set up. Who has maximum possibility of winning in UP? Watch this episode.