scorecardresearch
 
Advertisement

UP Election 2022: 'बीजेपी की नई योजनाएं महिला हित में', लखनऊ में बोलीं अदिति सिंह

UP Election 2022: 'बीजेपी की नई योजनाएं महिला हित में', लखनऊ में बोलीं अदिति सिंह

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश चुनाव में ऐसे कई नए चेहरे हैं जो चुनाव से पहले सुर्खियां बटोर रहे हैं. इनमें अपर्णा यादव से लेकर अदिति सिंह तक शामिल हैं. बीजेपी के लखनऊ दफ्तर में अपर्णा यादव और अदिति सिंह का स्वागत किया जिसके बाद प्रेस वार्ता भी राखी गयी. इस प्रेस कांफ्रेंस में अदिति सिंह ने महिलाओं पर बात की और बताया कि अधिकतर योजनाएं महिलाओं पर हैं और मैं हमेशा से महिलाओं के बीच में रही हूं. इस वीडियो में देखें आगे और क्या बोलीं अदिति सिंह.

On Sunday BJP welcomed Aditi Singh in Lucknow office of BJP, after which a press conference was held. In this Aditi Singh spoke about women's issues and schemes for them. Further, Aditi has also added that she has always been with females and is aware of the ground reality and now the new schemes of BJP are for women's welfare. Watch Video.

Advertisement
Advertisement