scorecardresearch
 
Advertisement

Amit Shah In West UP: भारी भीड़ के चलते देवबंद में अमित शाह ने रोका घर-घर प्रचार

Amit Shah In West UP: भारी भीड़ के चलते देवबंद में अमित शाह ने रोका घर-घर प्रचार

आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश की चुनावी जंग में बीजेपी ने जबरदस्त ताकत झोंक रखी है. मुजफ्फरनगर में अमित शाह ने दौरे की शुरुआत पूजापाठ से की, इसके बाद उनका संवाद कार्यक्रम शुरु हुआ. अमित शाह मुजफ्फरनगर में आम लोगों से भी मिले और घर-घर जाकर लोगों से वोट की अपील की. इस दौरान इस अभियान ने कोरोना के नियमों की धज्जियां उड़ा दीं. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते दिखे. सहारनपुर में भारी भीड़ उमड़ पड़ी जिसके बाद अमित शाह को अपना घर-घर प्रचार अभियान रोकना पड़ गया. अमित शाह देवबंद में प्रचार करने वाले थे पर भीड़ के चलते और कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए इसे रोक दिया गया. देखें ये वीडियो.

Under BJP's campaign series in Western UP, Union Home Minister Amit Shah has canceled the door-to-door campaign in Deoband due to a huge crowd amid Covid-19 rising cases. A heavy crowd had gathered amid Covid-19 and was seen violating corona protocols. Watch this video.

Advertisement
Advertisement