scorecardresearch
 
Advertisement

UP Elections: शाह का मुजफ्फरनगर में चुनावी अभियान, घर-घर प्रचार में टूटे कोरोना नियम, देखें

UP Elections: शाह का मुजफ्फरनगर में चुनावी अभियान, घर-घर प्रचार में टूटे कोरोना नियम, देखें

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले राज्य में सियासी गतिविधियां पूरे जोर पर हैं. मिशन जाटलैंड पर बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में अमित शाह लगातार हुंकार भर रहे हैं. आज मुजफ्फरनगर में अमित शाह ने चुनावी अभियान चलाया और घर-घर प्रचार किया और फिर अखिलेश यादव पर प्रहार भी करते नजर आए. इस दौरान इस अभियान ने कोरोना के नियमों की धज्जियां उड़ा दीं. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते दिखे. इस अभियान में लोगो की भारी भीड़ देखी गई. मुजफ्फरनगर के बाद शाह देवबंद पहुंचेंगे. वहीं आज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बरेली में घर-घऱ जाकर वोट मांगा. सीएम योगी आज बागपत और गाजियाबाद में प्रचार की बागडोर संभाले हुए हैं. देखें ये वीडियो.

Union Home Minister and BJP leader Amit Shah held a door-to-door campaign in Muzaffarnagar ahead of the Uttar Pradesh assembly elections. A huge crowd was witnessed in the campaign. People in the campaign were seen flouting the covid-19 protocols. Watch this video for detailed information.

Advertisement
Advertisement