पश्चिमी उत्तर प्रदेश की चुनावी जंग में बीजेपी ने जबरदस्त ताकत झोंक रखी है. मुजफ्फरनगर में अमित शाह ने दौरे की शुरुआत पूजापाठ से की, इसके बाद उनका संवाद कार्यक्रम शुरु हुआ. अमित शाह मुजफ्फरनगर में आम लोगों से भी मिले और घर-घर जाकर लोगों से वोट की अपील की. अमित शाह के प्रचार के दौरान बीजेपी समर्थकों और आम लोगों की खास भीड़ सड़कों पर जमा हो गई थी. अपने संबोधन में अमित शाह ने अखिलेश यादव पर चुन-चुनकर निशाने साधे. अमित शाह बोले कि मैं आज भी मुजफ्फरनगर के दंगों की पीड़ा भूला नहीं हूं. देखें आगे क्या बोले शाह.
Union Home Minister and BJP leader Amit Shah held a door-to-door campaign in Muzaffarnagar ahead of the Uttar Pradesh assembly elections. A huge crowd was witnessed in the campaign. People in the campaign were seen flouting the covid-19 protocols. During this, Amit Shah said that I have not forgotten the pain of the riots of Muzaffarnagar. Now, there are laws in Muzaffarnagar. Watch this video for detailed information.