scorecardresearch
 
Advertisement

UP Chunav: 'हिंदुस्तान का नक्शा बदलना चाह रहे लोगों का समर्थन ले रही कांग्रेस', तौकीर रजा खान को लेकर बरसे संबित पात्रा

UP Chunav: 'हिंदुस्तान का नक्शा बदलना चाह रहे लोगों का समर्थन ले रही कांग्रेस', तौकीर रजा खान को लेकर बरसे संबित पात्रा

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज प्रेस वार्ता कर विपक्ष पर जमकर हल्ला बोला. इस दौरान संबित पात्रा मुस्लिम नेता तौकीर रजा खान को लेकर बरसते नजर आए. संबित पात्रा ने कहा कि जिस प्रकार से कुछ राजनीतिक दल, आपस में जिस प्राकर से प्रतिस्पर्धा करते दिख रहे हैं कि हिंदुओं के खिलाफ कौन ज्यादा घृणा उगल सकता है. ये हम उत्तर प्रदेश और समाजवादी पार्टी के बीच यूपी में देख सकते हैं. कल आश्चर्य हुआ जब एक औपचारिक प्रेस वार्ता में जिसमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू जी मौजूद थे, उनकी मौजूदगी में मौलाना तौकीर रजा खान ने कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन घोषित किया. कांग्रेस हिंदुस्तान का नक्शा बदलना चाह रहे लोगों का समर्थन ले रही है. कांग्रेस को हिंदुओं पर जहर उगलने वाले बेहद प्रिय हैं. आखिर कौन हैं ये मुस्लिम नेता तौकीर रजा खान. जानने के लिए देखिए ये वीडियो.

BJP's National Spokesperson Sambit Patra made a scathing attack on the opposition in a press conference today. During this, Sambit Patra was seen showing resentment over Muslim leader Tauqir Raza Khan. Sambit Patra said that the way some political parties are seen competing among themselves as to who can spew more hatred against Hindus. We can see this in UP between Uttar Pradesh and Samajwadi Party. It was a surprise yesterday when Maulana Tauqir Raza Khan declared his support to the Congress party in the presence of Congress State President Ajay Lallu. Watch this video.

Advertisement
Advertisement