लखनऊ मध्य की मुश्किल लड़ाई को देखते हुए बीजेपी ने कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक को लखनऊ कैंट से टिकट दिया है. इस फैसले से खुश होकर उनके समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की. बृजेश पाठक आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस सीट से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी अपने बेटे के लिए टिकट मांग रही थीं. उधर, समाजवादी पार्टी से बीजेपी में आई अपर्णा यादव की भी दावेदारी लखनऊ कैंट से बताई जा रही थी. 2017 में रीता बहुगुणा ने अपर्णा को हराया था. लखनऊ कैंट से टिकट मिलने के बाद कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने आजतक से बात की. देखिए क्या कहा?
Bhartiya Janata Party has fielded the cabinet minister Brijesh Pathak from Lucknow Cantt assembly seat. Brijesh Pathak is going to file his nomination today. Watch this video to know how Brijesh Pathak reacted to the party's decision.