scorecardresearch
 
Advertisement

UP Election Karhal Seat: 'सपा के गढ़ करहल सीट पर होगा खेला होबे'! देखें BSP नेता एमएच खान का दावा

UP Election Karhal Seat: 'सपा के गढ़ करहल सीट पर होगा खेला होबे'! देखें BSP नेता एमएच खान का दावा

उत्तर प्रदेश चुनाव धीरे-धीरे और दिलचस्प होता जा रहा है. खासकर, बात अगर करहल सीट की हो, जहां से सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं. यूपी का करहल सपा का गढ़ माना जाता है. नामांकन के बाद, अखिलेश यादव ने यहां प्रचार करने से भी मना कर दिया था. लेकिन कुछ ही दिन बाद मुलायम सिंह यादव को करहल में प्रचार करते देखा गया. ऐसे में सवाल ये है कि क्या समाजवादी पार्टी करहल को लेकर डरी हुई है? उधर, बसपा के प्रवक्ता का कहना है कि करहल में सपा के साथ खेला होबे और बसपा केवल करहल ही नहीं पूरे प्रदेश में जीतकर अपनी सरकार बनाएगी. देखिए पूरी वीडियो.

UP election is in full swing these days. Mainpuri's Karhal assembly seat is making it even more intresting. Despite Akhilesh Yadav being confident in Karhal, Mulayam Singh Yadav was seen campaigning for his son Akhilesh. Meanwhile, the BSP spokesperson says they are confident to win this time around. BSP claims to have a turn around in Karhal and the state. With SP, BJP and BSP fighting hard for Karhal, this seat has become the hotspot in UP. Watch this video.

Advertisement
Advertisement